असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी आर्मी के अंदर विद्रोह भड़काना चाहते हैं. सरमा ने कहा कि चीन और राहुल गांधी के रिश्ते सभी को पता हैं.
राहुल गांधी ने लद्दाख में कहा था कि अग्निवीर योजना से भारत की सेना कमजोर हो रही है. साथ ही वन रैंक-वन पेंशन योजना से अधिकारियों को अधिक लाभ मिल रहा है जबकि जवानों को लाभ नहीं मिल रहा है.
इसको लेकर हिमंत ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान सेना में दरार डालने जैसा है. राहुल गांधी ने लद्दाख में जाकर क्या किया और कौन-सी वीडियो फोटोग्राफी की, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. कहीं वो वीडियो चीन तक न पहुंच जाएं. आर्मी अफसर और जवान के बीच दरार लाने की ये कोशिश चीन की साजिश लगती है.