मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर आईफा अवार्ड कराने की बात पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जुबानी हमला करते हुए कहा, कांग्रेस की ये क्या सोच है? भारतीय जनता पार्टी महिलाओं, किसानों, मजदूरों और नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।सिंधिया ने कहा, हर चीज पर विरोध करो, यही कांग्रेस का काम रह गया है। सनातन धर्म को नष्ट करो, यही कांग्रेस की सोच और विचारधारा है। एक तरफ कहते हैं, सनातन धर्म HIV की तरह है, सनातन धर्म सबसे दुष्ट है। कांग्रेस कह रही है इसे पूर्ण रूप से नष्ट करना चाहिए, ऐसे करके कांग्रेस क्या देश को आगे बढ़ाएगी। एक तरफ G-20 का भारत प्रतिनिधित्व कर रहा है, दूसरी ओर ये लोग विदेश में जाकर देश की आलोचना कर रहे हैं। मुझे तो कांग्रेस पार्टी पर आश्चर्य होता है। सिंधिया ने कहा, ये सभी एक लहर को देखते हुए इकट्ठा हुए हैं। लहर बीजेपी की नहीं, NDA की नहीं बल्कि 144 करोड़ जनता की है, जिसे देख ये सभी इकट्ठा हुए हैं। इसलिए मैं भी कहता हूं ये घमड़ियां गठबंधन है।