संवाददाता गाजीपुर – कुछ महीने पहले गाजीपुर और वाराणसी के बीच चलने वाली प्राइवेट बसे वाराणसी के चौकाघाट से गाजीपुर लिए चलती थी। वाराणसी शहर में आने वाले VIP और रोज लगने वाले जाम की वजह से इन बसों का संचालन वाराणसी प्रशासन द्वारा शहर से बाहर आशापुर से सुनिश्चित किया गया है।

आशापुर से बसों का संचालन आरंभ होने की वजह से इन प्राइवेट बसों के द्वारा किराए में कमी कर दी गई। लेकिन आज भी कुछ बस संचालकों द्वारा यात्रियो से बढ़ा कर किराया लिया जा रहा है जिसका विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौच तक किया जाता है।जिसकी वजह से इन बसों में अपने परिवार के साथ यात्रा करने वाले लोगों को अपने परिवार के सामने शर्मिन्दा होना पड़ता है।

गाजीपुर और वाराणसी के जिला प्रशासन और बस संचालकों के यूनियन से Politicianmirror.com आग्रह करता है कि समय रहते यात्रियों से अवैध किराए में लिप्त बस संचालकों पर कार्रवाई करें अन्यथा भविष्य में कोई अनहोनी होती हैं तो इसकी जिम्मेदारी आप सभी की होगी।
