politicianmirror के लिए संवाददाता मनीष तिवारी की खबर – कर्नलगंज के करीब गोरखपुर से कोच्चि जा रही ट्रेन 12511 के जनरल बोगी के पहियों के ब्रेक में धुआं निकलने की वजह से यात्रियों में भगदड़ की खबर है इस भगदड़ में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है तत्काल ही रेलवे प्रशासन द्वारा तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।
