किसी भी इंसान की जिंदगी हमेशा एक समान नहीं रहती जिंदगी में हमेशा उतार-चढ़ाव आता ही रहता है, जिससे कई बार हम एकदम टूट जाते हैं और अपने लक्ष्य से भटकने लगते हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए ,अगर आज आपका समय बुरा चल रहा है तो जरूरी नहीं कि कल भी आपका समय बुरा ही चले ,ये तय करता है कि आप अपनी लाइफ में आज क्या कर रहे हैं, अगर आज आप कुछ अच्छा कर रहे हैं तो आने वाले समय में उसका रिजल्ट हमेशा अच्छा ही होगा, किसी ने बड़ी सही बात कही है कि हमें जिंदगी में वह नहीं मिलता जो हम चाहते हैं हमें जिंदगी में वह मिलता है जिसके हम लायक होते हैं,
किसी भी असफलताओ से निराश मत होये हमेशा सिखते रहे और आगे की तरफ बढ़ते रहे क्योकि इसी का नाम जिंदगी है। ( देवेन्द्र सिंह – Editor in chief)