अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी सज रही है। आगामी वर्ष 2024 के जनवरी माह में अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रहीं है।
भगवान राम के मंदिर में विराजमान होने से पहले अयोध्या सज धज कर तैयार हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) लगातार नजर बनाए हुए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश और दुनिया के राम भक्त हवाई यात्रा के माध्यम से आसानी से अयोध्या पहुंच सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shriram International Airport) का कार्य लगभग पूरा हो गया है। एयरपोर्ट के पहले चरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट को तीन चरणों में कंप्लीट किया जाएगा। इतना ही नहीं, रनवे का कार्य लगभग 95 फीसदी पूरा हो गया है।
वहीं टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य लगभग 80 फ़ीसदी पूरा हो चुका है। इसके अलावा, नाइट लैंडिंग अथवा कोहरे में लैंडिंग के लिए कैट वन तथा रेशा जैसी सुविधाओं का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है।