मिर्ज़ापुर। कुछ दिन पहले हुई ऐक्सिस बैंक लूट कांड में मृतक गार्ड को उठाकर पानी देने व हॉस्पिटल पहुँचाने वाले बेलखरिया का पूरा निवासी विनोद पांडेय के पुत्र देव पांडेय की प्रशंसा नगर में जगह जगह हो रही है, इसी क्रम में होमगार्ड कमांडेंट वीके सिंह के द्वारा व अन्य पुलिस अधिकारी ने घर जाकर बच्चे को सम्मानित किया और हौसला आफजाई किया।
मिर्ज़ापुर में ऐक्सिस बैंक लुट कांड में गार्ड को पानी पिलाने वाले छात्र का हुआ सम्मान
