भारतीय राजनीतिक चेतना का स्तर आज बहुत ही गिर रहा है. क्योंकि यहाँ नेता जाति-धर्म, अंधविश्वास को अपना हथियार बनाकर चुनाव जीत जाते हैं. शिक्षा और स्वास्थ की व्यवस्था दिनों दिन खराब होती जा रही है. और आम नागरिक टैक्स की मार से तड़प रहा है.जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ न हो. जिसकी शिक्षा अच्छी न हो वो नेताओं के चापलूस ही बनेंगे. और यही चापलूस उन्हें चाहिए. फिर वो क्यों अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ मुहैया कराएं. भारत में एक सर्वे करा लीजिये. हर कोई किसी न किसी पार्टी, विचारधारा, या इकहरी मानसिकता का गुलाम दिखेगा।कोई ऐसा ढूढ़ने से नहीं मिलेगा कि जो सच को कह सके. भारत की सबसे बड़ी समस्या पांच है. शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, जनसंख्या और भ्रष्टाचार है. आप न्यूज़ उठाकर देख ले. इनके बारे में कोई बात नहीं करता है.अगर आप जागरूक है तो यह मुद्दा उठायें.और देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन करे।
हम अपने बच्चों को कैसा भविष्य देंगे -Think about.
