प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत 100 ई-बसें जल्द ही वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में शामिल होंगी। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, शहर में पांच एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। इस संबंध में लखनऊ स्थित राज्य परिवहन निगम के मुख्यालय से पत्र भी जारी हुआ है।पीएम ई-बसें मौजूदा ई-बसों से काफी अलग और अत्याधुनिक होगी। इसमें बैठने पर यात्रियों को मेट्रो जैसा अनुभव होगा। वातानुकूलित ई-बसों की सीट और अंदर की साज सज्जा आकर्षक होगी। हर सीट पर मोबाइल चार्जर प्वाइंट और बस के अंदर एलईडी स्क्रीन पर ठहराव की जानकारी मिलती रहेगी।