बलिया। इस समय उमस भरी गर्मी में बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो गया है। जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज आ रहे हैं। इनमें बच्चों व बुजुर्गों की संख्या अधिक है। इनमें अधिकांश सर्दी-जुकाम, एलर्जी, डॉयरिया व वायरल के मामले हैं। चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम के बीच बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यह मौसम सांस के रोगियों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर देता है।जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम हर मरीज को समुचित उपचार देने में जुटी है। मौसम में बदलाव के वक्त मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इसके लिए पहले से तैयारी कर ली जाती है। मरीज व स्वजन को पूरी सहूलियत दी जा रही है।