सुख- समृद्धि के प्रतीक, विघ्न विनाशक, सिद्धि विनायक, बुद्धि के अधिदेवता, अग्र पूज्य, वक्रतुण्ड, महोदर, लंबोदर आदि अपने गुण, प्रभाव और रूप से जाने जाने वाले श्रीगणेश का इस बार मंगलवार 19 सितंबर स्वाती नक्षत्र, ध्वज योग, पराक्रम योग साथ सूर्य-बुध के परिवर्तन योग के होते भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्रीगणेश जन्मोत्सव है, जिसके उपलक्ष्य पर हवाई पट्टी रोड मयोरपुर मे भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है जहा श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ रही है आज शोभा यात्रा के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र की जनता द्वारा बढ चढ कर सहभागिता की गई।
मौके पर पूजा कमेटी के रामू, आनंद तिवारी,अभिषेक अगरहरी,संजय,जीतू,परमानन्द,सोनू,सत्यम,शशांक,अंकित,रोहित आदि उपस्थित रहे। अभिभावक गौरीशंकर सिंह,गणेश जायसवाल,रामदत तिवारी,सोना बच्चा आदि का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।