गाजीपुर प्रतिनिधि – गाजीपुर जनपद में इन दिनों मच्छर जनित रोगों से बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वायरल फीवर,डेंगू और मलेरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान समय में स्थिति यह है कि हर घर में मच्छरों का वार जारी है। यही नहीं, डेंगू के डंक से रोजाना लोगों के बीमार होने की पुष्टि हो रही है। शहर में शायद ही कोई ऐसा घर बचा है जिसका कोई न कोई सदस्य बुखार से न जूझ रहा हो । वहीं, जिले के लगभग सभी नगरपालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-तहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कई स्थानों पर तो ऐसा लगता है कि कूड़ों की उठान तक समय से नहीं हो रहा है। और बारिश की वजह से पूरे जिले में जहां तहां जल जमाव की वजह से रोग और बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने की वजह से आम जनता में असंतोष व्याप्त हैं।