साधारण किसान परिवार के बेटे ने स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

Politicianmirror के लिए सिवान से अभिषेक शुक्ला की खबर – साधारण किसान परिवार के बेटे ने सोमवार को चीन की धरती पर असाधारण प्रदर्शन दिखाया। जमुई के शैलेश ने स्वर्ण पदक पर छलांग लगा कर चीन की धरती पर हिंदुस्तान का परचम लहराया है। T 63 में ऊंची छलांग लगाकर शैलेश ने ना सिर्फ जमुई और बिहार, बल्कि देश का मान बढ़ाया है। उनकी इस सफलता से उनके परिवार के साथ ही पैतृक गाव इस्लामनगर सहित संपूर्ण जिला खुशी से झूम रहा है।

पेरिस की धरती पर जुलाई में आयोजित पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में भी शैलेश ने रजत पदक अपने नाम किया था।अमेरिका के फ्रेच एजरा ने स्वर्ण पदक तथा पोलैंड के ममकजार्ज लउकस्ज ने कांस्य पदक हासिल किया है।

पीएम मोदी ने शैलेष कुमार को चीन में आयोज‍ित एशियाई पैरा गेम्‍स में स्‍वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर लिखा कि एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर शैलेश कुमार को हार्दिक बधाई। पुरुषों की हाई जंप टी 63 स्पर्धा में आपका प्रदर्शन असाधारण है। आपका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत हर किसी के लिए प्रेरणा का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *