ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक रविवार को गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद नगर के जमालपुर मोहल्ला में सभासद कैफ अंसारी के आवास पर हुई। जिसमें पसमांदा समाज की समस्याओं पर विचार किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष रफीक अंसारी ने पसमांदा आंदोलन के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है। और समाज को मिलकर अपनी गंगा जमुनी तहजीब को बचाने का प्रयास करना चाहिए।
भारत ने इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया
उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज के राजनीतिज्ञों की सियासी चालाकी की वजह से मुस्लिम समाज की बहुसंख्यक आबादी विकास की मुख्यधारा से अलग-थलग हो चुकी है।अब हम सबको मिलकर देश में हो रहे विकास की मुख्यधारा से जुड़कर अपने समाज को आगे बढ़ाने पर जोर देना होगा।सभी वक्ताओं ने एकमत से इस कार्यक्रम के माध्यम से पिछड़ा,दलित और पसमांदा एकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम को पसमांदा समाज की प्रदेश महिला अध्यक्ष शाहीन आलम, फैयाज अहमद शाह,जैनुल आब्दीन अंसारी,मोहम्मद इकबाल और वसीम अख्तर ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर ताबिश बिन अनवर,एजाज अंसारी, इसरार युसूफ, नूरुल हसन आदि भी मौजूद रहे।अध्यक्षता डा. फतह मुहम्मद और संचालन सभासद कैफ अंसारी ने किया।