प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा वाराणसी में रोपवे सिस्टम के लोकार्पण के साथ ही वाराणसी देश का पहला और विश्व का तीसरा ऐसा शहर होगा जहां लोग अपने गंतव्य तक का सफर रोपवे से करेंगे।
पहले चरण में वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक 3.8 KM का सफर 16 मिनट में पूरा होगा साथ ही एक गोडोला जिसमें एक साथ 10 यात्री बैठ सकते हैं जो जमीन से लगभग 50 मीटर ऊपर से चलेगा और इस सिस्टम के माध्यम से एक घंटे में 6 हजार यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद मिलेगा।
रोपवे सिस्टम से शहर होगा जाम व प्रदूषण मुक्त
इस रोपवे सिस्टम के बनने के बाद शहर के सबसे व्यस्त मार्ग कैंट स्टेशन से गोदौलिया पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और दिनों दिन बढ़ती प्रदूषण में सुधार होगा।