Politicianmirror के लिए गाजीपुर संवाददाता की खबर – जिले के थाना मोहम्मदाबाद में एक छोटा सा गांव है बखारीपुर।जहां दबंगों ने गांव के एक किसान की खेतों में पानी ले जाने के लिए बनी नालियों को जबरदस्ती जोत कर अपने खेतों में मिला लिया उस गरीब किसान ने जब दबंगों से खेत के किनारे से जमीन के अंदर से पाइप बिछाने की बात की तो उन दबंगों ने उस किसान को भगा दिया प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद उन दबंगों के खेत की लेखपाल द्वारा नापी की गई तो उन दबंगों द्वारा अपने रकबे से भी ज्यादा जमीन जोतने की जानकारी हुई।
यह एक छोटा सा भूमि सम्बन्धी विवाद आपस में बातचीत से सुलझ सकता था। लेकिन नहीं सुलझा ,यह भूमि सम्बन्धी विवाद आज देवरिया कांड से बड़ा कांड बनने की तरफ अग्रसर हो रहा है।
Israel-Hamas War में गाजा पट्टी हुई तबाह
दबंगों की तानाशाही और पैसे के हवसी राजस्व कर्मियों की मिली भगत ने जिस देवरिया कांड की नीव रखी थी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सख्त आदेश को दरकिनार कर आज वही दबंगई और उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद द्वारा उस किसान के खेतों के लिए पानी के आदेश के बावजूद पैसे के लालची राजस्व कर्मियों की वजह से आज वह किसान परेशान हैं।
politicianmirror माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और जिले के जिलाधिकारी महोदय तथा सक्षम अधिकारियों से निवेदन करता हैं इस छोटी सी घटना को बड़ा बनने से पहले रोक ले अन्यथा भविष्य कोई बड़ी घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी आप सबको लेनी पड़ेगी।