गाजीपुर। जनपद में रविवार की रात आए तूफान से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। लगातार 8 दिन बाद भी सैकड़ों गांवों की बिजली गुल है। कई इलाकों में लोग पानी तक के लिए परेशान है, जबकि मुहम्मदाबाद और कासिमाबाद इलाके में अधिकांश लोगों के मोबाइल बंद हो गए हैं। तूफान में गिरे करीब दो हजार बिजली के खंभे और 100 ट्रांसफार्मर और एक हजार से अधिक इंसूलेटर के नष्ट होने से बिजली विभाग परेशान है। बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में जनपद के स्टोर रूम में बिजली के उपकरण खत्म हो गए।