politicianmirror के लिए प्रयागराज से राकेश सिंह की खबर – आप और हम सब जानते हैं भगवान ने इस धरती पर हमें खाली हाथ भेजा है और खाली हाथ ही वापस भी बुला लेंगे आज हम कितना बदल गये है कि जमीन के चंद टुकड़े के लिए अपनों का कत्ल करने में एक बार भी नहीं सोचते।

अभी हाल ही में जमीन के लालच के क्रम में प्रयागराज के शंकरगढ़ में पगुवार ग्राम पंचायत के अमरजीत सिंह की कुछ लोगों ने जमीन के विवाद में बड़ी बेरहमी से मार पीट कर हत्या कर दी। अमरजीत सिंह की पुत्री पार्वती ने बताया कि उसके पिता जी की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी अभी वह हाल ही में गया जी से आने के बाद भंडारा कराने वाले थे। उसने अपने पिता की हत्या का आरोप रानीगंज के एक व्यक्ति पर लगाया है।