ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओ से गाजीपुर मे ग्रामीण क्षेत्र के लोग अंधकार रहने को मजबूर

गाजीपुर। जनपद में ओवरलोड सहित अन्य कारणों से रोजाना ट्रांसफार्मर कहीं न कहीं जल रहे हैं। ऐसे में लोग परेशान हैं।

अगर दस सितंबर के रिकार्ड पर नजर करें तो पूर्वांचल के जनपदों में ट्रांसफार्मर फूंकने की सबसे ज्यादा शिकायतें जौनपुर के बाद गाजीपुर से लोगों ने की है। यहां के 59 लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत की है।
इन दिनों ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं बढ़ी है। सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सौ और 63 केवी के परिवर्तक काफी संख्या में जल रहे हैं। जबकि वर्कशाप में ट्रांसफार्मर बनने की संख्या काफी धीमी चल रही है। रोजाना 25 से 30 ट्रांसफार्मर की ही मरम्मत हो रही है। जबकि जलने की संख्या इसकी दोगुनी है।
आंकड़ों पर नजर करें तो पूर्वांचल में ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत गाजीपुर से खूब आ रही है। इस मामले में गाजीपुर दूसरे नंबर पर है। वहीं, ट्रांसफार्मर मरम्मत की बात करें तो एक दिन में रौजा स्थित वर्कशाप में 25 से 30 ट्रांसफार्मर बनते हैं। बिजली निगम के अधिकारियों की मानें तो रौजा स्थित वर्कशाप की क्षमता 35 से 40 की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *