विश्व में वह कौन सा देश हैं जिसे आज भी पुरातन काल में सभी धर्म द्वारा दिये गए कई नामो से जाना जाता है?
मेरे हिसाब से वह मेरा देश हैं – भारत, हिंदुस्तान, इंडिया, जम्बूदीप,आर्यावत.
और इन सभी नामो को सुनने के बाद हर देशवासी का सीना 56 इंच का हो जाता था.
धर्म के आधार पर राजनीति करने वालों से बस एक बात कहना चाहता हूँ कि धर्मनिरपेक्षता सदियों से आम देश वासियों के अंदर विधमान हैं. हा कुछ सत्ता के सौदागरो ने तुष्टीकरण के नाम पर इसे बदनाम कर दिया है. और मेरे देश का यह दुर्भाग्य है कि प्रगतिशील मानव का चोला ओढ़े इन सत्ता के सौदागरो के चाटुकारो ने धर्मनिरपेक्षता की ऐसी व्याख्या किया कि आज लोग इसे साम्प्रदायिकता समझने लगे हैं .
और मेरे देश के लोग आज इन नामो में अपना अपना धर्म खोज रहे हैं….
देश के वर्तमान हालात से दुखी सोशल मीडिया का एक पत्रकार..
