बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी आज तड़के तबीयत बिगड़ने पर बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां ICU में वह डाक्टरो की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा था।
अपुष्ट सूत्रों से अभी खबर मिल रही है कि हार्ट अटैक की वजह से बांदा मेडिकल कालेज में मुख्तार अंसारी की मौत हो चुकी है और उनके परिजन बांदा के लिए निकल चुके हैं।
आधिकारिक तौर बांदा मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी की मौत पुष्टि नहीं हुई है।
मुख्तार अंसारी की मौत से पूरे पूर्वांचल को हाई अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है खासकर गाजीपुर, मऊ वाराणसी और आजमगढ़ में किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है।