Politicianmirror के लिए गाजीपुर से विनय सिंह की खबर – बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर रविवार को गाजीपुर के मुहम्मदाबाद के प्रियंका राय का चयन हाईस्कूल में हिन्दी अध्यापिका के पद पर हुआ है। प्रियंका राय के इस सफलता से परिवार सहित शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।हिंदी विषय की 5486 सीटों में प्रियंका राय को 591वां स्थान प्राप्त होने पर बक्सर जिला मिला है। प्रियंका राय मुहम्मदाबाद के प्रभात नगर कॉलोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता रितेश राय की धर्मपत्नी है। उन्होंने बताया कि प्रियंका शुरू से ही अपने लक्ष्य के प्रति मेधावी एवं कर्मठ रही हैं। इससे पूर्व वह बिहार के गया जनपद में बतौर जूनियर हाईस्कूल अध्यापिका कार्यरत रही हैं। इसके बावजूद लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं देती रहीं। प्रियंका ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार सहित गुरुजनों एवं शुभचिंतकों को दिया है।
