Politicianmirror के लिए प्रतापगढ़ से विजय सिंह राजपूत की खबर – झांसी में एक दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से अपनी पत्नी को गोली मार दी। दारोगा की पत्नी डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। उसे तीन गोलियां लगी हैं। शुरुआती जांच में घरेलू विवाद में गोली मारने की वजह सामने आई है। उधर दारोगा की करतूत से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पूरा मामला उल्दन थाना की बंगरा चौकी का है। जहां चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को सर्विस रिवॉल्वर से तीन गोली मार दी। पत्नी शालिनी मिश्रा (28) के हाथ में 2 गोली और एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई। पड़ोसी के घर छिपकर शालिनी ने खुद को बचाया। फिर पड़ोसियों ने दरोगा से पिस्टल छीनी। दरोगा को साथ लेकर पड़ोसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन दरोगा हॉस्पिटल के बाहर से भाग गया।
