Politicianmirror के लिए चंदौली से दीपक सिंह की खबर – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया।प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनूंगा।” गौरतलब हैं कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 पर होगा.
