सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में जाति जनगणना का किया वादा

Politicianmirror के लिए मनीष तिवारी की खबर – समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कल मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को चालू पार्टी करार दिया।उन्होंने कहा कि अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है तो बीजेपी को वोट क्यों देंगे।कांग्रेस को भी वोट मत देना।कांग्रेस बहुत ही चालू पार्टी है।जब हमें धोखा दे दिया तो आपको भी धोखा दे सकती है। इस बार इन सबसे आपकों सावधान रहना होगा।

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोगों को कांग्रेस से किया सावधान

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान अखिलेश यादव ने लोगों को कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने के लिए कहा।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अतीत में जातिगत जनगणना और मंडल आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन रोक दिया था और सत्तारूढ़ बीजेपी भी आज इसी तरह का रुख अपना रही हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी चुनावों में ‘‘पीडीए” यानी ‘पिछड़ा वर्ग, दलितों और आदिवासियों को लुभाने के लिए जातिगत जनगणना व आरक्षण की बात कर रहे हैं।क्योंकि दोनो दलों को इन तबकों की ताकत का अहसास हो चुका है।

गाजीपुर में एक छोटा सा भूमि विवाद देवरिया कांड से भी बड़ा कांड बनने की तरफ अग्रसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *