संवाददाता अनीश सिंह – सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा।गाजियाबाद से दबिश देकर लौट रही आजमगढ़ पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलटी।एक चौकी इंचार्ज समेत चार जख्मी।घायलों को इलाज के लिए पवई सीएचसी भेजा गया।बोलेरो का टायर फटने से हुआ हादसा।अखंडनगर थानाक्षेत्र के सजनपुर स्थित किमी 174.500 की घटना।