भारत चीन से पहले आजाद हुआ वह हमसे आगे निकल गया और हम पिछड़ गए

चीन भारत से क्यों आगे निकला? क्योंकि भारत को भारत के वामपंथियों ने आगे निकलने ही नहीं दिया. और कांग्रेस को अलग मत समझ लेना. नीतिया तो कांग्रेस रूस से ही आयात करके ली थी.
चीन जब कारखाने पर कारखाने खोल रहा था, भारत के वामपंथी उसी चीन के कहने पर भारत को कारखानों को बंद करवा रहे थे.
चीन जब चोडी चोडी सड़के बना रहा था भारत के वामपंथी उन सडको को बारूदी सुरंगों से पुल सहित उड़ा रहे थे.

  1. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की कार हुई दुर्घटना ग्रस्त, घायल मंत्री को पहुंचाया गया अस्पताल


चीन जब एक एक किलीमीटर ऊंची इमारतो की योजना बना रहा था, उस समय भारत के वामपंथी निर्माण कार्यो के राष्ट्रीयकरण की मांग उठा रहे थे, पर्यावरण के अड़ंगे लगा रहे थे, सीमेंट कारखानों की स्थापना का विरोध कर रहे थे. और सिर्फ मौखिक विरोध नहीं, बल्कि इन उपक्रमों को मूर्त रूप देने वालो की हत्या करवा रहे थे.
.जब चीन एक बच्चे की नीति पर चल रहा था, उस समय भारत के वामपंथी सामान नागरिकता के कानून बनाने का पुरजोर विरोध कर रहे थे.

अगर आप सोने में सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो ये मौका आपका लिए सबसे बेहतरीन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *