Politicianmirror के लिए प्रतापगढ़ से अमन ओझा की खबर – आए दिन रानीगंज पावर हाउस की मनमानी देखने को मिल रही है शाम 6:00 बजे से लेकर के रात 11:00 तक अघोषित बिजली की कटौती हो रही है जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अघोषित बिजली कटौती से LED की रोशनी से जगमग करते हुए घरो में अब शाम को लालटेन का जलना आम बात होती जा रही है तो वहीं जिन बच्चों के कंधों पर हमारे देश का भविष्य टिका है बिजली विभाग की मनमानियों की वजह से वे बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी करने में दिक्कतो का सामना कर रहे हैं।
अगर समय रहते बिजली विभाग की मनमानियां नहीं रुकी तो क्षेत्र की जनता एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।