Politicianmirror के लिए लखनऊ संवाददाता के विचार – पिछले दिनों जिस तरीके से आतंकी संगठन हमास ने रात के अंधेरे में इजरायल पर हमला किया और जिस तरीके से इस्लाम के नाम पर इनके नर पिशाचों ने छोटी छोटी बच्चियों व महिलाओं से रेप कर उनकी हत्या की और अल्लाह हो अकबर के नारे के साथ जिस तरीके से मरे शरीर की नग्न परेड कराई, छोटे छोटे बच्चों व बुजुर्गो का गला रेतकर हत्या की। उसका विश्व के सभी सभ्य समाज के लोगों द्वारा भर्त्सना करने के साथ ही इन नर पिशाचों के खात्मे का आह्वान किया गया।
इस्लाम के इन नर पिशाचों के हमले के बाद भारत के साथ ही पूरे विश्व की मुस्लिम समुदाय द्वारा जिस तरीके से इन नर पिशाचों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं।उसको देखने के बाद यह तय है आने वाले समय में इस्लाम को मानने वालों से अब अन्य धर्मों के लोग दूरियां बनायेंगे।
जिस तरीके से भारत सहित पूरी दुनिया आज इजरायल के साथ खड़ी हुई है उसको देखते हुए यह बात तय है कि आने वाले समय में जिन देशों में मुस्लिम समुदाय अल्पसंख्यक हैं वहां उन्हें शक की नजरों से देखा जायेगा और शायद उनकी नागरिकता पर भी प्रभाव पड़ेगा।
मुस्लिम देश के नेताओं और इनके मौलवियों ने अपने निजी स्वार्थ के पूर्ति के लिए मुस्लिम धर्म का जो रूप आज विश्व के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं उसको देख कर यह नहीं लगता कि यह वही इस्लाम धर्म है जिसकी स्थापना मुहम्मद साहब ने की थी।