Politicianmirror के लिए कानपुर से मनीष तिवारी की खबर – आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि में 9वे
पी20 समिट में विभिन्न देशों से आए हुए प्रतिनिधियो के सामने आतंकवाद पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए साथ काम करने की जरूरत है. युद्ध से किसी का भला नहीं हो सकता है. दुनिया संकटों से जूझ रही है. ये सबके कल्याण का समय है. आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है. आतंकवाद से सख्ती से ही निपटना होगा. आतंकवाद की एक परिभाषा पर सहमत न होना बेहद दुखद है. आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ी चुनौती है.