MP में मामा की वापसी या कोई और!

भोपाल (MP)- मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP Mla की बैठक आज भाजपा द्वारा पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, OBC मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा के भोपाल पहुंचने के साथ ही मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री की चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है सभी लोगों के जुबान केवल एक सवाल है; “क्या मध्यप्रदेश के मामा और लाडली बहनों के भाई शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पारी का अब अंत हो जाएगा और मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एक नये भाजपाई क्षत्रप की ताजपोशी की जायेगी।”

MP में मुख्यमंत्री वही जो मोदी की गारंटी को पूरा करे

भाजपा विधायकों की इस मीटिंग में पहुंचे हुए पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा के सामने सबसे बड़ी चुनौती एक ऐसे नेता के चयन की होगी जो मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय व राज्य स्तर को साथ लेकर चलने के साथ ही पार्टी आलाकमान से जुड़ा हुआ हो और विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता को मोदी जी द्वारा दी गई गारंटी को धरातल पर उतार सके।
विधानसभा चुनाव में सम्भावित हार को जीत में बदलने के बाद उत्साहित भाजपा आलाकमान और उनके कार्यकर्ता इस जीत को मामा शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद आने वाले लोकसभा चुनाव में दूहरा पायेंगे या नहीं, यह प्रश्न आज आम जनता के बीच में भी तैर रहा होगा।

पीएम का संदेश ‘मोदी की गारंटी का Use करें मोदीजी का नहीं’

( politicianmirror.com के लिए अरविन्द सिंह की खबर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *