politicianmirror के लिए भदोही की खबर – विगत दिनों भदोही के औराई चौराहे पर लगे India1 ATM मशीन में कुछ गड़बड़ी आने की वजह से मशीन द्वारा कस्टमर को वास्तविक निकासी से ज्यादा पैसा ATM मशीन द्वारा दिया जाने लगा। इस मशीन में कैश लोड करने वाले कर्मचारियों के जानकारी होने और मशीन को बंद करने तक तकरीबन 2.5 लाख रुपए लोगों द्वारा निकाले जाने की खबर है।

कैश डालने वाले कर्मचारियों द्वारा इस मशीन को चेक कर मशीन से अधिक पैसा निकालने वाले लोगों की वीडियो फुटेज निकाल सम्बन्धित बैंक अधिकारी से मिला गया तो सभी सम्बन्धित बैंकों ने अधिक पैसा निकालने वाले लोगों की डिटेल दे दी गयी।
बैंक द्वारा प्रदत्त डिटेल और वीडियो फुटेज के आधार पर जब अधिक पैसा निकालने वाले लोगों से कैश कर्मचारियों द्वारा मिला गया तो कई लोगों ने वास्तविक से अधिक निकासी को देना स्वीकार कर लिया लेकिन थाना औराई के कैइरमऊ गांव के अखिलेश मिश्रा,अजय मिश्रा और शिवानन्द मिश्रा ने कैश कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई और पैसा ना देने की बात कह भगा दिया गया।
आज इन कैश कर्मचारियों ने औराई थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी से मिल कर इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया साथ ही इन पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए बैंक का पैसा दिलाने की भी मांग की गई।
