संवाददाता अरविंद सिंह – गाजीपुर जिले में चोचकपुर और चंदौली जिले में नगवा के बीच सुगम और बेहतर यात्रा के लिए चंदौली सांसद डा महेंद्र पांडेय और विधायक सुशील सिंह के अथक प्रयास के फलस्वरूप पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।सैदपुर घाट और चंदौली के चहनिया के बाद इस नए पुल निर्माण के बाद दोनों जिले की जनता को एक बेहतर यात्रा विकल्प मिलेगा।

शासन द्वारा पुल निर्माण के सम्बंध में सर्वे की शुरुआत होने की वजह से क्षेत्र की जनता को पुल निर्माण की उम्मीद दिखाई देने लगी है।
भारत चीन से पहले आजाद हुआ वह हमसे आगे निकल गया और हम पिछड़ गए